उज्जैन भाजपा का तीन मण्डलों में प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न,आत्मनिर्भर भारत का आशय लोकल फॉर ग्लोबल : डॉ मोहन यादव

भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्गों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार वर्ग के द्वितीय दिवस समापन सत्र में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने आत्मनिर्भर भारत एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया ! उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ स्वनिहित होना है दुनिया से कटना नहीं है अपने उपयोग के लिए उत्पादकता को बढ़ाना ही आत्मनिर्भरता है ! आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हम देश को दुनिया की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण घटक बनाने का प्रयास कर रहे हैं आत्मनिर्भर भारत के तहत वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल और मेक फॉर द वर्ल्ड जैसी नीतियों को इस अभियान में शामिल किया गया है ! हमारी सोच है कि हमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की सोच के साथ हम आगे बड़ रहें हैं जिससे कि हमारे उत्पादों को अच्छा बाजार मिल सके , इसके लिए भारतीय जनता पार्टी तथा भाजपा सरकार प्रदेश से लेकर देश तक इस कार्य में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं ! श्री यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विदेशी सैन्य उपकरणों पर हम अपनी निर्भरता समाप्त करने का प्रयास करते हुए देश में ही रक्षा सैन्य उपकरण बनाने की दिशा में काफी हद तक बड़े प्रयास प्रारंभ कर निर्माण भी शुरू हो चुके हैं ! रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए विदेशी कंपनियों के साथ सौदा तय कर भारत में उद्योग स्थापित किये जा रहे हैं साईबर आतंकवाद और पड़ोसी देशों से तनाव के कारण चीनी ऐप पर प्रतिबंध के साथ ही भारत अपने स्वतंत्र ऐप और सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं ! भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ें एवम जनसामान्य को भी इस दिशा में जागृत करें !
प्रशिक्षण वर्ग में नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कार्यकर्ताओं को व्यक्तित्व विकास विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित संगठन है स्वस्थ नेतृत्व के लिए कार्यकर्ता का समुचित व्यक्तित्व विकास आवश्यक है । व्यक्तित्व विकास सदा सर्वदा निरंतर होना चाहिए ।
व्यक्तित्व यानि व्यक्ति के विचारों का अविष्कार , व्यक्ति की अभिरुचि , अभिव्यक्ति , अभिवृत्ति , कार्य पद्धति में व्यक्त हुआ व्यक्ति वर्तन का समुच्चयात्मक स्वरूप । व्यक्तित्व विकास किसी व्यक्ति की सभी प्रगति और खुशी की कुंजी है । यह व्यक्ति की क्षमता , आदतों और दृष्टिकोण का कुल योग है । व्यक्तित्व विकास सफल जीवन का मंत्र है , विकास एक निरंतर प्रक्रिया है । व्यक्तित्व विकास हमारे व्यक्तिगत , सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन को अर्थपूर्ण बनाता है । आदर्श नागरिक बनने में पोषक भूमिका और अपने जीवन को कृतिशील बनाने में उपयोगी होता है । प्रशिक्षण वर्ग को सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां विशेष पर कायकर्ताओं से संवाद किया ।
वर्ग में श्री राजपालसिंह सिसोदिया ने सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग, श्री तेजबहादुरसिंह चौहान ने भाजपा का इतिहास व विकास , श्री राजेश धाकड़, श्री चिंतामणि मालवीय, श्री ईश्वर पाटीदार ने भी विषयों पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया । इस अवसर पर श्री अनिल जैन कलुहेड़ा, श्री ओम जैन, श्री अशोक प्रजापत, श्री सोनू गहलोत, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री राजेन्द्र झालानी, श्री पर्वतसिंह जाट, श्री विजय चौधरी, श्री हेमंत वर्मा सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे । 

---------------------------------------------------------------

बाबासाहेब के संदेश को हमें घर-घर पहुंचाना है*- सांसद अनिल फिरोजिया
भाजपा अजा मोर्चा नगर अध्यक्ष मनोज मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत रत्न  संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 64 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अजा मोर्चा द्वारा नगर के विभिन्न मंडलों में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
टॉवर स्थित प्रतिमा पर भाजपा  नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में एवं सांसद अनिल फिरोजिया के मुख्य आतिथ्य में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने विश्व का सबसे श्रेष्ठ संविधान लिखा जिसमें सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए हैं बाबा साहब का संदेश शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष करो को हमें हर घर तक पहुंचाना है । 
इस अवसर पर महामंत्री सुरेश गिरी कार्यक्रम संयोजक राजेश जारवाल,संभागीय मीडिया  सह प्रभारी दिनेश जाटवा मोर्चा प्रदेश  महामंत्री मुकेश टटवाल,प्रदेश मीडिया प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल,मंडल अध्यक्ष राजकुमार बंसीवाल,डाॅ प्रभुलाल जाटवा,भगवानदास गिरी ,O P विश्वप्रेमी,ओम प्रकाश मोहने ,जयप्रकाश जूनवाल ,योगेश सांगते ,महावीर ललावत ,मांगू पहलवान,प्रेमलता बेन्डवाल,संजय कोरट ,सुशीला जाटवा ,सुनील चावंड ,जितेंद्र शेरे ,सुरेंद्र मेहर,बने सिंह सोलंकी ,मनोज नागदेवे,राजेश अहिरवार ,दुर्गेश मालवीय ,कमलकांत राजोरिया,सुरेश कुसुमरिया,ममता बैंडवाल,मनीष चंदेल,ऋषि लावरे ,प्रहलाद मालवीय,भरत मालवीय,माखन मालवीय ,पुरुषोत्तम मालवीय ,मनोज मोरटे,हेमलता मोरटे,नीता मौर्य,प्रियंका वाडिया, राखी कड़ेल,राकेश मालवीय,भारती ऊके,धर्मेंद्र बरूआ,मुकेश चंद्रावत,रमेश परमार,मंगल लोट,रामदास जवादे,कुणाल जाटवा,बहादुर सिंह सोलंकी सहित मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।




भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्गों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार वर्ग के द्वितीय दिवस समापन सत्र में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने आत्मनिर्भर भारत एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया ! उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ स्वनिहित होना है दुनिया से कटना नहीं है अपने उपयोग के लिए उत्पादकता को बढ़ाना ही आत्मनिर्भरता है ! आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हम देश को दुनिया की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण घटक बनाने का प्रयास कर रहे हैं आत्मनिर्भर भारत के तहत वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल और मेक फॉर द वर्ल्ड जैसी नीतियों को इस अभियान में शामिल किया गया है ! हमारी सोच है कि हमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की सोच के साथ हम आगे बड़ रहें हैं जिससे कि हमारे उत्पादों को अच्छा बाजार मिल सके , इसके लिए भारतीय जनता पार्टी तथा भाजपा सरकार प्रदेश से लेकर देश तक इस कार्य में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं ! श्री यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विदेशी सैन्य उपकरणों पर हम अपनी निर्भरता समाप्त करने का प्रयास करते हुए देश में ही रक्षा सैन्य उपकरण बनाने की दिशा में काफी हद तक बड़े प्रयास प्रारंभ कर निर्माण भी शुरू हो चुके हैं ! रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए विदेशी कंपनियों के साथ सौदा तय कर भारत में उद्योग स्थापित किये जा रहे हैं साईबर आतंकवाद और पड़ोसी देशों से तनाव के कारण चीनी ऐप पर प्रतिबंध के साथ ही भारत अपने स्वतंत्र ऐप और सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं ! भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ें एवम जनसामान्य को भी इस दिशा में जागृत करें !

प्रशिक्षण वर्ग में नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कार्यकर्ताओं को व्यक्तित्व विकास विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित संगठन है स्वस्थ नेतृत्व के लिए कार्यकर्ता का समुचित व्यक्तित्व विकास आवश्यक है । व्यक्तित्व विकास सदा सर्वदा निरंतर होना चाहिए ।

व्यक्तित्व यानि व्यक्ति के विचारों का अविष्कार , व्यक्ति की अभिरुचि , अभिव्यक्ति , अभिवृत्ति , कार्य पद्धति में व्यक्त हुआ व्यक्ति वर्तन का समुच्चयात्मक स्वरूप । व्यक्तित्व विकास किसी व्यक्ति की सभी प्रगति और खुशी की कुंजी है । यह व्यक्ति की क्षमता , आदतों और दृष्टिकोण का कुल योग है । व्यक्तित्व विकास सफल जीवन का मंत्र है , विकास एक निरंतर प्रक्रिया है । व्यक्तित्व विकास हमारे व्यक्तिगत , सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन को अर्थपूर्ण बनाता है । आदर्श नागरिक बनने में पोषक भूमिका और अपने जीवन को कृतिशील बनाने में उपयोगी होता है । प्रशिक्षण वर्ग को सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां विशेष पर कायकर्ताओं से संवाद किया ।

वर्ग में श्री राजपालसिंह सिसोदिया ने सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग, श्री तेजबहादुरसिंह चौहान ने भाजपा का इतिहास व विकास , श्री राजेश धाकड़, श्री चिंतामणि मालवीय, श्री ईश्वर पाटीदार ने भी विषयों पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया । इस अवसर पर श्री अनिल जैन कलुहेड़ा, श्री ओम जैन, श्री अशोक प्रजापत, श्री सोनू गहलोत, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री राजेन्द्र झालानी, श्री पर्वतसिंह जाट, श्री विजय चौधरी, श्री हेमंत वर्मा सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे । 


---------------------------------------------------------------


बाबासाहेब के संदेश को हमें घर-घर पहुंचाना है*- सांसद अनिल फिरोजिया

भाजपा अजा मोर्चा नगर अध्यक्ष मनोज मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत रत्न  संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 64 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अजा मोर्चा द्वारा नगर के विभिन्न मंडलों में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

टॉवर स्थित प्रतिमा पर भाजपा  नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में एवं सांसद अनिल फिरोजिया के मुख्य आतिथ्य में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने विश्व का सबसे श्रेष्ठ संविधान लिखा जिसमें सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए हैं बाबा साहब का संदेश शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष करो को हमें हर घर तक पहुंचाना है । 

इस अवसर पर महामंत्री सुरेश गिरी कार्यक्रम संयोजक राजेश जारवाल,संभागीय मीडिया  सह प्रभारी दिनेश जाटवा मोर्चा प्रदेश  महामंत्री मुकेश टटवाल,प्रदेश मीडिया प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल,मंडल अध्यक्ष राजकुमार बंसीवाल,डाॅ प्रभुलाल जाटवा,भगवानदास गिरी ,O P विश्वप्रेमी,ओम प्रकाश मोहने ,जयप्रकाश जूनवाल ,योगेश सांगते ,महावीर ललावत ,मांगू पहलवान,प्रेमलता बेन्डवाल,संजय कोरट ,सुशीला जाटवा ,सुनील चावंड ,जितेंद्र शेरे ,सुरेंद्र मेहर,बने सिंह सोलंकी ,मनोज नागदेवे,राजेश अहिरवार ,दुर्गेश मालवीय ,कमलकांत राजोरिया,सुरेश कुसुमरिया,ममता बैंडवाल,मनीष चंदेल,ऋषि लावरे ,प्रहलाद मालवीय,भरत मालवीय,माखन मालवीय ,पुरुषोत्तम मालवीय ,मनोज मोरटे,हेमलता मोरटे,नीता मौर्य,प्रियंका वाडिया, राखी कड़ेल,राकेश मालवीय,भारती ऊके,धर्मेंद्र बरूआ,मुकेश चंद्रावत,रमेश परमार,मंगल लोट,रामदास जवादे,कुणाल जाटवा,बहादुर सिंह सोलंकी सहित मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...