व्ही.डी.पी. के संबंध में जिला स्तरीय समिति का गठन - बैठक आज

 अनुसूचित जाति विकास मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत जिले में चयनित पृथक-पृथक वर्षवार 43 ग्रामों को चयनित किया है। चयनित ग्रामों में आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये तैयार व्हीडीपी के संबंध में जिला स्तरीय समिति से निगरानी संकेत के संबंध में समिति गठित की गई है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में बैठक 5 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे नवीन कलेक्ट्रेट भवन में आहूत की गई है।

    चयनित ग्राम स्तरीय समिति में अध्यक्ष कलेक्टर, सदस्य के रूप में सीईओ जिला पंचायत, जिला आवकारी अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, शिक्षा, सीएमएचओ, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन, जिला आपूर्ति अधिकारी, अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल, उप संचालक कृषि, जिला राष्ट्रीय सूचना केन्द्र, भारत संचार, राज्य स्तरीय तकनीकी, जिला अग्रणी बैंक, जिन गांव में पीएमएजीवाय कार्यक्रम निर्देशक जिनके गांव कवर किये जा रहे है तथा जिला संयोजक ट्रायवल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विभाग सदस्य/सचिव के रूप में तैनात किये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...