प्रत्येक वार्ड में 10 सफाई मित्र देंखे सफाई कार्य
आयुक्त नगर निगम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अमले में फेरबदल के बाद बैठक के दौरान शहर के प्रत्येक वार्डो की साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिये 10 सफाई मित्र नियमित सफाई की निगरानी करेंगे। इस दौरान वार्ड में गंदगी पाये जाने पर संबंधित सफाई मित्र व उस वार्ड के दरोगा को अवगत करायेंगे। वार्ड में गंदगी फैलाने वालों को भी चिन्हित करेंगे। श्री गुप्ता ने यह भी निर्देश दिये कि सफाई मित्र की सूचना उपरान्त भी यदि वार्ड की सफाई में लापरवाही बरती गई तो संबंधित सफाई अमले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाही की जायेगी।
ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com , www,gwaliortimes.in C.E.O. & Principal Editor Narendra Singh Tomar "Anand" Advocate Regd H.Q. 42 -43 Gandhi Colony Morena . M.P Whatsapp : 9425738101 & 7000998037 E Mail Your News : nnyamorena@yahoo.co.in E Mail Administration : admin@gwaliortimeslive.com & admin@gwaliortimes.in
सफाई व्यवस्था सुधारने के लिये नगर निगम आयुक्त ने किया फेरबदल, ललित शर्मा हटाये गये, नगर निगम में सफाई प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश श्रीवास्तव होंगे
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 को देखते हुये तथा शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिये नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने स्वास्थ्य अमले में फेरबदल किया है। नगर निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी श्री ललित शर्मा के स्थान पर अब श्री राकेश श्रीवास्तव को स्वास्थ्य का प्रभार सौंपा गया है। स्वास्थ्य व तकनीकी अमले के साथ नये गाड़ी अड्डे में बैठकर सभी को समझाईश देते हुये कड़े शब्दों में नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने ये निर्देश बुधवार को दिये। उन्होंने कहा कि अब शहर की सफाई व्यवस्था चार अलग-अलग जोनों में बाटी जायेगी। हर जोन में कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है। जो नियमित सुबह, दोपहर की पाली में प्रतिदिन सफाई का कार्य निरीक्षण करेंगे। अपनी रिपोर्ट एआरआई श्री केशव सिंह को देंगे। श्री केशव सिंह सफाई की स्थिति में निगम आयुक्त को निरंतर अवगत करायेंगे। स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी श्री केके शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रशांत चौबे होंगे। एएसआई श्री कुंजबिहारी शर्मा व दिनेश राजौरिया वार्ड क्रमांक 4,5,9,10,11,12 व नैनागढ़ रोड़ का कार्य देंखे। एसआई श्री विजय धौलकर वार्ड क्रमांक 13,14,15,18 से 22 तक कार्य देंखेगे। श्री दीपक दोदोरिया एमएस रोड़ के साथ-साथ बस स्टेण्ड की संपूर्ण सफाई व्यवस्था देंखेगे। बैठक में सहायक यंत्री श्री केके शर्मा, श्री राजवीर सिंह भदौरिया, उपयंत्री श्री प्रशांत पचौरी, श्री शिवराज सिंह जादोन, मनोज उपाध्याय, अमरनाथ व्यास, विनय भारद्वाज, ऋषिकेश शर्मा, शिवालक्ष्मी गौड़, पार्वती गौड़, रहीम चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव, एएसआई श्री केशव सिंह, मुन्नालाल बरैया गाड़ी अड्डा प्रभारी, हरिओम बरैया, कैलाश बाथम, शेलेन्द्र श्रीवास्तव, अजय परिहार सहित अन्य निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
· ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक · गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...
-
आय प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर मुरैना कलेक्टर , एस डी एम और तहसीलदार मुरैना के खिलाफ मुरैना न्यायालय में मामला पेश *** मुरैना में तहसीलदार ...
-
परिवहन आयुक्त एवं अपर परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार मुरैना-ग्वालियर मार्ग पर बानमौर पर लगभग 38 सवारी वाहनों की जांच की गई। जांच में लगभग 10 ...
-
· ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक · गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें