मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय मुरैना एवं तहसील न्यायालय अम्बाह, जौरा, सबलगढ़ पर 12 दिसम्बर 2020 को ऑनलाइन, ऑफलाइन नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय मुरैना एवं तहसील न्यायालय अंबाह, जौरा, सबलगढ में प्रकरणों के निराकरण हेतु नेशनल लोक अदालत कुल 32 खण्डपीठों का गठन किया गया है, जिनमें राजीनामा योग्य न्यायालयों में लंबित फौजदारी, एन.आई. एक्ट, एम.ए.सी.टी., विद्युत, जल कर, वैवाहिक, दीवानी, क्लेम, एन.आई. एक्ट आदि एवं प्रिलिटिगेशन बैंक रिकवरी, एन.आई. एक्ट, विद्युत, जलकर, अन्य सिविल आदि प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जायेगा।समस्त पक्षकारों से अपील की गई है कि उक्त नेशनल लोक आदलत में आपसी राजीनामा के आधार पर अपने प्रकरण का निराकरण कराकर अधिक से अधिक लाभ उठावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें