कर्मचारियों के भविष्य से जुड़े बिन्दुओं पर अधिकारी समय पर प्रविष्टि करावें - कलेक्टर वर्मा

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि अधिकारियों, कर्मचारियों के भविष्य से जुड़े बिन्दुओं पर डीडीओ समय पर प्रविष्टि करावें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी, क्योंकि कर्मचारियों के सर्विसकाल में सीआर, सेवापुस्तिका, जीपीएफ, डीपीएफ, क्रमोन्नति जैसे महत्वपूर्ण बिन्दु उनके जीवन से जुड़े हुये है। यह कर्मचारियों का राइट भी है। यह निर्देश उन्होंने गुरूवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में परामर्शदात्री समिति की बैठक में मुरैना जिले समस्त विभागों के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव कुमार जैन, श्री एलके पाण्डे, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता सहित पेंशन, शिक्षा, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, ईआरईएस, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।     
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि विशेषकर कई विभागों में शासकीय कर्मचारियों की समय पर सीआर न लिखने तथा समय पर सेवापुस्तिका में निर्धारित बिन्दुओं का अपग्रेडेशन न होने के कारण उनके उनकी समय पर क्रमोन्नति जैसे कार्य नहीं हो पाते है। इस कारण कई कर्मचारियों को 10 वर्ष की अपेक्षा 12,15,20 वर्ष तक सेवाकाल में लाभ से वंचित होना पड़ता है। कई विभागों में कर्मचारियों के समय पर स्वामित्वों का भुगतान एवं छठवें एवं सातवें वेतन के एरियर का भुगतान भी लंबित पाया गया है। इस प्रकार की गलती आगे हुई तो संबंधित डीडीओ के खिलाफ कार्रवाही होगी। उन्होंने कहा कि एचओडी इस प्रकार का प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करेंगे कि 31 मार्च 2020 तक हमारे विभाग में किसी भी प्रकार का किसी अधिकारी, कर्मचारी के किसी प्रकार के लंबित पेंडेंसी नहीं है, जिसमें जीपीएफ, एरियर का भुगतान, सीआर आदि की प्रविष्टि की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारियों की गोपीनीय चरित्रावली को समय पर भरकर भेंजे।
    कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे को निर्देश दिये कि सभी विभागों को पत्र भेजकर यह सुनिश्चित किया जाये कि किस विभाग में कितने कर्मचारी दूसरे कार्यालयों के अटेच कर रखे हुये है, जानकारी प्राप्त होने पर उन विभागों के कर्मचारियों को उनके विभाग में वापस करने की कार्रवाही की जाये। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक संघ के हड़ताल समयावधि के जो भी भुगतान लंबित है, उन्हें नियमानुसार कार्रवाही कर भुगतान करावें। उन्होंने अध्यापन संवर्ग में भी नियमों के तहत कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने एएसएलआर को निर्देश दिये कि पटवारियों की लंबित सीआर समय पर तैयार की जायें और जिन विभागों में कर्मचारियों के वेतन का भुगतान विलंब से होता है वे विभाग 5 तारीख तक भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को समय पर वर्दी मिले, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की डीपीएफ स्लिप समय पर जारी की जाये। जिससे वे कटोत्रा में अपनी जमा राशि का अवलोकन कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के समय-समय पर इस प्रकार की बैठकें नियमित करते रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...