अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी की 93 वीं पुण्यतिथि (शहादत दिवस) आज

 अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी की 93वीं पुण्यतिथि (शाहदत दिवस) 19 दिसम्बर को ’’पैदल मशाल यात्रा’’ का विभिन्न स्थानों पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया जायेगा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सतीश सिंह तोमर ने बताया कि परिषद की प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं, सी.एम.सी.एल.डी.पी. छात्रों के द्वारा यात्रा मार्ग के स्थान नेहरू पार्क मुरैना, अम्बाह बायपास (मुडियाखेडा), जीगनी मेन रोड, दिमनी मेन रोड, बडफरा, अम्बाह बिस्मिल चौराहा, पोरसा तिराहा, मंडी तिराहा अम्बाह, अम्लिहेडा, बरवाई पर रोली तिलक व पुष्पमालाओं के साथ यात्रा का स्वागत किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...