तहसील जौरा में विभागीय कार्यों की समीक्षा आज

  कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 23 दिसम्बर को पहाडगढ़, जौरा विकासखण्ड मुख्यालय पर शासन की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। जिसमें प्रातः 11.30 बजे पहाडगढ़ विकासखण्ड मुख्यालय पर आयुष्मान कार्ड, आवादी सर्वे, मनरेगा, एनआरएलएम, सीएम आवास और स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में कलेक्टर समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर जनपद सीईओ, विकास विस्तार अधिकारी एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थित रहेंग।             

    इसी प्रकार तहसील जौरा मुख्यालय पर दोपहर 2 बजे से नामान्तरण, बटवारा, नक्शा, सीएम किसान सम्मान निधि, पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम हेल्पलाइन, स्वामित्व उपकरण, सीमांकन, बंटाकन, नकल शाखा, राहत, राशन वितरण, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कलेक्टर समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर समस्त राजस्व अधिकारी, पटवारी उपस्थित रहेंगे। अपरान्ह 3 से 4 बजे तक आयुष्मान कार्ड आवादी सर्वे, मनरेगा, एनआरएलएम, सीएम  आवास, स्वच्छ भारत के संबंध में समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर जनपद सीईओ, विकास विस्तार अधिकारी और संबंधित पंचायतों के सचिव उपस्थित रहेंगे। अपरान्ह 4 से 5 बजे जौरा के समस्त विकासखण्ड अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें राजस्व, महिला बाल विकास, विद्युत, स्वास्थ्य, पंचायत, आपूर्ति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरीय निकाय उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...