अवैध कनेक्शन से विद्युत उपयोग करने वालों के 80 किलो पीबीसी तार जप्त कर जलाया

अवैध कटिया कनेक्शन से विद्युत उपयोग करने वालों के 80 किलो पीबीसी तार जप्त कर जलाया 

विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक श्री अमरीष शुक्ला के निर्देशन में एई श्री रघुबीर सिंह टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र के प्रेमनगर में अवैध रूप से 15 परिवारों के यहां छापामार कार्रवाही कर 80 किलो पीबीसी तार जप्त किया। पीबीसी तार को एई श्री रघुबीर सिंह के मार्गदर्शन में तत्काल नष्ट कराया। विदित है कि गुरूवार को विद्युत मंडल की टीम अवैध कनेक्शन धारियों के यहां छापामार कार्रवाही करने के लिये पहुंची, जहां 15 परिवार बिना कनेक्शन लिये हुये विद्युत का उपयोग करते हुये पाये गये, जिसमें सभी के पीबीसी तार टीम द्वारा जप्त किये गये। जिन पर करीबन 4 लाख रूपये की चोरी करने का आंका गया है। विद्युत कंपनी की टीम में जेई श्री पीएस कुशवाह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी टीम में सम्मिलित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...