सबलगढ़ में 15 दुकानों से लिए खाद्य पदार्थों के सेंपल, तीन दुकानों के सैंपल फैल, मामला दर्ज
मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देश पर हर रोज खाद्य पदार्थों के सेंपल लेकर चौक किए जा रहे हैं। भोपाल से आई चलित लैब में सवार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों पर जाकर सेंपलिंग कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को सबलगढ़ में पहुंची चलित लैब ने 15 प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए। जिसमें तीन दुकानों से लिए गए सेंपल फेल पाए गए, इन पर कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अवनीश गुप्ता और रेखा सोनी उपस्थित थीं। उन्होंने सबसे पहले विजय कुमार मनीष किराना से खडी हल्दी व काली मिर्च का सेंपल लिया, जिसमें कालीमिर्च का सेंपल फैल पाया गया। इसके साथ ही विनय किराना से अरहर दाल, उड़द दाल व सौंफ के सेंपल लिए गये, जिसमें उड़द दाल का सेंपल फैल पाया गया। इसी तरह अशोक ट्रेडर्स से कालीमिर्च व गुड़ के सेंपल लिए गए, जिसमें कालीमिर्च का सेंपल फैल मिला। इन पर कार्रवाई की जा रही है। चलित लैब के माध्यम से बद्रीप्रसाद बाबूलाल के प्रतिष्ठान, सिंघल किराना स्टोर, विशंभर दयाल बंसल, बद्रीप्रसाद ग्याप्रसाद, दाऊजी किराना स्टोर, आशू किराना स्टोर, पीएस ट्रेडर्स, गोविंद गोयल, कैलादेवी किराना, अशोक किराना, राजेन्द्र प्रसाद व मंगल किराना पर भी सेंपलिंग कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें