भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 से 16 जनवरी 2021 तक स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस ’’राष्ट्रीय युवा दिवस’’ पर किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष कोविड-19 एवं सीमित बजट की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये युवा उत्सव की 18 सांस्कृतिक विधाओं में से मात्र 8 विधाओं तबला, गिटार, हारमोनियम, सितार, बांसुरी, शास्त्रीय गायन-हिन्दुस्तानी, एकत नृत्य में कत्थक एवं भरतनाट्यम शैली में आयोजन किया जाना है।इसी क्रम में जिला युवा उत्सव का आयोजन वर्चुअल किया जायेगा। वर्चुअल आयोजन में कलाकार, प्रतिभागी युवा उत्सव के दिशा-निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर (सी.डी.) सहित अपने मूल एवं छायाप्रति दस्तावेज मूलनिवास, आधारकार्ड, वोटरकार्ड, बोर्ड अंकसूची एवं दो पासपोर्ट फोटो के साथ 29 दिसम्बर को कार्यालयीन समय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में स्थित कार्यालय में अनिवार्यत: जमा करेंगे। उक्त वीडियो (सी.डी.) 30 दिसम्बर 2020 को निर्णायक समिति के समक्ष दिखाई जायेगी। विजेता कलाकार, प्रतिभागी का चयन किया जायेगा। कलाकार, प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिये, जिसकी गणना 31 दिसम्बर 2020 से होगी।
जिला युवा उत्सव के चयनित कलाकार, प्रतिभागी का वीडियो (सी.डी.) संभाग स्तरीय युवा उत्सव में निर्णायक समिति के समक्ष दिखाई जायेगी। इसी प्रकार संभाग स्तर पर चयनित कलाकार, प्रतिभागी का वीडियो राज्य युवा उत्सव के लिये चयनित किया जायेगा। जिला युवा उत्सव में वही कलाकार, प्रतिभागी पात्र होंगे, जो पूर्व वर्षों में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल नहीं हुये होंगे। जिले के इच्छुक कलाकार, प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में डॉ. भीरामव अम्बेडकर स्टेडियम में संपर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें