22 पंचायतों में समस्यायें निवारण के लिये लगेंगे शिविर - एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे

 अनुभाग सबलगढ़ की एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे ने ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के लिये सबलगढ़ जनपद पंचायत की 22 ग्राम पंचायतों में समस्या निवारण शिविर लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिये है। यह शिविर 14 से 28 दिसम्बर तक चिन्हित ग्रामों में लगाये जायेंगे। इनमें ग्रामीणों की सभी समस्याओं का निराकरण करने के प्रयास किये जायेंगे। प्राप्त आवेदनों के निराकरण का दायित्व जनपद पंचायत सीईओ सबलगढ़ का रहेगा। कुछ आवेदनों का निराकरण शिविर में न होने पर उनकी समय-सीमा निर्धारित पर आवेदकों को अवगत कराया जायेगा। इन शिविरों में विकासखण्ड के तहसीलदार, परियोजना अधिकारी, बीआरसी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी, एसएडीओ, कृषि, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।   

    जिन पंचायतों में शिविर लगेंगे, उनमें बरखेडा, जवाहरगढ़, गोबरा, गुलालई, अटार, टेंटरा, रामपहाड़ी, रामुपर गिर्द, रहूंगांव, कुल्हौली, बकसपुर, रामपुरकला, कैमारा खुर्द, मांगरोल, गोंदोली, टोंगा, पिपरघान, बावड़ीपुरा, शालई, खेडा, पासोनकला आदि 22 जनपद पंचायत शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...