सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेेंशन एण्ड टेक्नोलाॅजी ‘आत्मा‘ अंतर्गत किसान एवं समूह से पुरूस्कार के लिये आवेदन 15 दिसम्बर तक आमंत्रित

मुरैना 05 दिसम्बर 2020/ सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेेंशन एण्ड टेक्नोलाॅजी ‘आत्मा‘ अंतर्गत किसान एवं समूह से पुरूस्कार के लिये जिले के विकासखण्ड स्तरीय कार्यालयों पर आवेदन 15 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। यह आवेदन कृषि, मछलीपालन, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी फसल करने वाले किसान कर सकेंगे। सर्वोत्तम कृषक समूह पुरूस्कार के लिये 5 समूहों को पुरूस्कार दिये जायेंगे। चयनित किसानों को 26 जनवरी को पुरूस्कार दिया जायेगा। पुरूस्कार के चयन के लिये वर्ष 2019-20 में किसानों द्वारा अपनाई गई तकनीकी उपज एवं उत्पादकता के आधार पर किसानों का चयन किया जायेगा।

      उन्नतशील कृषक पुरूस्कार के लिये आवेदन अपने विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखंड तकनीकी प्रबंधक ‘आत्मा‘ से आवेदन प्राप्त कर 15 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं। वहीं एक बार पुरूस्कार के लिये चयनित किसानों को अगले 10 वर्षों तक चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...