माटी शिल्पियों, कामगारों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण हेतु आवेदन 15 दिसम्बर तक आमंत्रित

मुरैना 05 दिसम्बर 2020/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशन में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि माटीकला बोर्ड द्वारा माटी कामगारों, शिल्पियों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इस हेतु 15/30 दिवसीय प्रशिक्षण अवधि रहेगी। तथा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अवधि में आवास व भोजन तथा नियमानुसार मानदेय भी दिया जायेगा। जिले के इच्छुक व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपने पहचान पत्र, दो फोटो एवं अन्य विस्तृत जानकारी लेकर ग्रामोद्योग शाखा कक्ष 205 (नवीन जिला पंचायत) में 15 दिसम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...