दो मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

  तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के प्रतिवेदन कि आधार पर 2 मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रूपये की सहायक राशि स्वीकृत की गई है। जिन मृतकों के परिजनों को सहायता राशि स्वीकृत की है, उनमें ग्राम माताबसैया तहसील मुरैना के हरीशचन्द्र की एसएएफ बटालियन गेट के सामने एबी रोड़ पर 15 जुलाई 2020 को वाहन क्रमांक एमपी07-जीए-4634 से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, इस संबंध में मृतक के वैध वारिसन पत्नि ज्योति जाटव को 15 हजार रूपये की सहायक राशि स्वीकृत की है। इसी प्रकार प्रेमनगर मुरैना के राजपाल की मृत्यु 14 मई 2020 हांसईगांव की पुलिया के पास मोटरसायकिल से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इनके वैध वारिस मंजू पत्नि राजपाल जाटव को 15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है।

    यह सहायता राशि सामाजिक सुरक्षा कल्याण के तहत अपर कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...