शासन की प्राथमिकता पथ विक्रेता योजना में लोगों को 10-10 हजार रूपये की राशि बिना विलंब के प्रदान की जाये इसमें समस्त जनपद सीईओ एवं सीएमओ विशेष रूचि लें। जो बैंकर्स पथ विक्रेता योजना में लोगों के प्रकरण डिस्पर्स नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही का प्रस्ताव भेजें। ये निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सोमवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही टीएल बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डे, समस्त एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि जिले का पथ विक्रेताओं का 4 हजार 844 का लक्ष्य था जिसमें मात्र 1478 लोगों को पथ विक्रेता योजना का लाभ मिला है जिसमें कई नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपदों द्वारा खुद रूचि नहीं ली है और कई बैंकों द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती है। शायद बैंकों को यह नहीं पता कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाली पथ विक्रेता योजना है इसमें किसी प्रकार के साक्ष्य एकत्रित करने की जरूरत नहीं है। जिन बैंकों द्वारा योजना ने प्रोग्रेस नहीं दी है या पथ विक्रेता योजना में रूचि नहीं ले रहे हैं उन बैंकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार के प्रस्ताव मुझे 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत किये जायें।
पथ विक्रेता योजना में बानमोर को छोडकर सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर ने पथ विक्रेता योजना की समीक्षा की जिसमें बानमोर सीएमओ श्री बंसल द्वारा 814 में से 400 से अधिक लोगों को पथ विक्रेता योजना में डिस्पर्स करना दिखाया है। इस पर अन्य सीएमओ द्वारा अच्छा कार्य नहीं किया है। कलेक्टर ने बानमोर सीएमओ को छोडकर सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं।पथ विक्रेता योजना में समस्त जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस एवं पहाडगढ सीईओ को निलंबन का प्रस्ताव
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने पथ विक्रेता योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदनों में समीक्षा की जिसमें सभी जनपद सीईओ द्वारा लक्ष्य के अनुरूप बहुत कम प्रोग्रेस दिखाई है जबकि शासन की मुख्य प्राथमिकता वाली योजना पथ विक्रेता है। इस योजना में अच्छा कार्य नहीं करने पर जिले को 6 जनपद सीईओ को कारण बताओं नोटिस एवं पहाडगढ जनपद सीईओ का निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें