मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल हितग्राहियों के पंजीयन में अधिकारी तेजी लायें, 5 लाख 12 हजार 463 का लक्ष्य - कलेक्टर अनुराग वर्मा

 

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि 23 नवंबर तक मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल के तहत हितग्राहियों के पंजीयन 5 लाख 12 हजार 463 का लक्ष्य है जिसमें से 11 हजार 677 सत्यापन के लिये लंबित हैंे। जिनमें जनपद मुरैना में 3380, जनपद पंचायत अंबाह में 2087, जौरा में 2589, सबलगढ में 170, नगर निगम मुरैना में 7, जनपद पंचायत कैलारस में 155, पहाडगढ में 2047, पोरसा में 187, नगरपालिका सबलगढ में 19, नगरपालिका जौरा में 404, नगरपालिका बानमोर में 6, नगरपालिका पोरसा में 23 और नगरपालिका झुंडपुरा में 503 मुख्यमंत्री संबल योजना के प्रकरण सत्यापन के लिये लंबित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...