देवरी फीडर के 25 गांवों में आज विद्युत सप्लाई बंद रहेगी

 विद्युत मण्डल के उपमहाप्रबंधक श्री पी.एस. तोमर ने बताया है कि 132 केव्ही मुरैना से निकलने वाले 33 केव्ही देवरी फीडर पर अत्यावश्यक संधारण कार्य कराये जाने के कारण 21 नवम्बर 2020 को प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक खाण्डौली, सिकरौदा, सागोरियन का पुरा, घरौना, देवरी, हिंगौना, गुट्टी का पुरा, जतावर, सिहौरी, सुंदरपुर, निवी का पुरा, जनकपुर, गोपालपुरा, हेतमपुर, भानपुर, पिपरई, मसूदपुर, बिण्डवा, जैतपुर, जारेह, बंधा, तोरखेड़ा, कैंथरी, जनकपुर और गंगापुर आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...