फैमिली प्लानिंग में अधिकारी ध्यान दें - कलेक्टर , पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर

 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2020 तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी लक्ष्य के अनुसार फैमिली प्लानिंग को प्राथमिकता दें। यह निर्देश उन्होंने नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को फैमिली प्लानिंग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन, बीएमओ उपस्थित थे। 

   कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम भारत शासन का एक महत्वपूर्ण नीतिगत, पारंपरिक सामाजिक संरचना में अभी भी परिवार नियोजन का दायित्व मुख्यतः महिलाओं पर अबिलंबित हैै। पुरूष की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु समुचित देश में प्रति वर्ष फैमिली पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। जिसमें इस वर्ष 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2020 तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। परिवार नियोजन में पुरूष की भागीदारी जीवन में लायें, स्वास्थ्य और खुशहाली मुख्य थीम रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुये वर्ष 2020 पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के आयोजन के लिये दिये गये निर्देशों का उल्लेख करते हुये कहा कि पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन दो चरणों में किया जाना है। जिसमें मोबिलाईजेशन अथवा सामाजिक जागरूकता की गतिविधियां 21 से 17 नवम्बर तक तथा सेवाप्रदायगी गतिविधियां 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2020 तक रहेंगी, जिसमें समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनवाड़ी, आशा, एएनएम, एमपी डब्ल्यू आदि कर्मचारियों द्वारा पात्र हितग्राहियों का सर्वे कर लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन संबंधी स्थाई, अस्थाई साधनों तथा नसबंदी के बारे में प्रेरित किया जायेगा। जिसके लिये लोंगो में प्रचार-प्रसार, जनजागरूकता लाने के लिये सीएमएचओ, सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में पुरूष नसबंदी कराने का प्रचार-प्रसार किया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...