यादव डेयरी और विनोद डेयरी नामक दो दुग्ध डेयरी पर छापामार कार्यवाही, पकड़ा जहरीला दूध का नकली घोल और सामान मशरूका

 

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। शुक्रवार को कलेक्टर श्री कार्तिकेयन के निर्देश पर गठित दल ने दो दुग्ध डेयरियों पर छापामार कार्यवाही कर यादव दुग्ध डेयरी से 120 किलो पनीर 800 लीटर दूध 134 किलो रिफाइंड वनस्पति 22 किलो रेन्जी 25 किलो एसीटिक एसिड, 40 किलो बना हुआ घोल जब्त किया गया। 120 किलोग्राम पनीर और 800 लीटर दूध को नष्ट करवाया गया।
      यादव दुग्ध डेयरी से पनीर, दूध, रिफाइंड, रेन्जी और घोल के नमूने लिये गये। विनोद दुग्ध डेयरी से 500 लीटर दूध, 107 किलोग्राम पनीर जब्त कर नष्ट कराया। पनीर, दूध, मिल्क क्रीम के नमूने लिये गये। दोनों दुग्ध डेयरियों को शील्ड किया गया है।
 
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। शुक्रवार को कलेक्टर श्री कार्तिकेयन के निर्देश पर गठित दल ने दो दुग्ध डेयरियों पर छापामार कार्यवाही कर यादव दुग्ध डेयरी से 120 किलो पनीर 800 लीटर दूध 134 किलो रिफाइंड वनस्पति 22 किलो रेन्जी 25 किलो एसीटिक एसिड, 40 किलो बना हुआ घोल जब्त किया गया। 120 किलोग्राम पनीर और 800 लीटर दूध को नष्ट करवाया गया।
      यादव दुग्ध डेयरी से पनीर, दूध, रिफाइंड, रेन्जी और घोल के नमूने लिये गये। विनोद दुग्ध डेयरी से 500 लीटर दूध, 107 किलोग्राम पनीर जब्त कर नष्ट कराया। पनीर, दूध, मिल्क क्रीम के नमूने लिये गये। दोनों दुग्ध डेयरियों को शील्ड किया गया है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...