जिले में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण हेतु अनुविभाग स्तर पर कलेक्टर ने जांच दल गठित किया

विगत 10 से 14 जनवरी तक ग्राम मानपुर, पहावली में जहरीली शराब के सेवन से कुल 24 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन ने जिले में अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण हेतु अनुविभाग स्तर पर जांच दल का गठन किया है, जिसमें सबलगढ़ में एसडीएम सबलगढ़ सुश्री अंकिता धाकरे, एसडीओपी सबलगढ़ श्री गुरूवचन सिंह, एडीओ श्री सतेन्द्र पाराशर को नियुक्त किया है। जौरा में एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, डीएसपी मुख्यालय श्री अनिल ठाकुर, उपनिरीक्षक आबकारी श्री राकेश मंडलो, मुरैना अनुविभाग के लिये एसडीएम मुरैना श्री आरएस बाकना, सीएसपी सुश्री प्रियंका मिश्रा, एडीओ श्री नंदकिशोर पारिक और अनुविभाग अंबाह के लिये एसडीएम अम्बाह श्री राजीव समाधिया, एसडीओपी अम्बाह श्री अशोक जादौन और उपनिरीक्षक आबकारी श्री सुनील सेमर को नियुक्त किया है। उक्त जांच दल अपने अनुविभाग अन्तर्गत प्रतिदिन की कार्रवाहियों से अवगत करायेंगे।
    जानकारी में बताया कि शराब ठेकों पर शराब की खपत में कमीं के कारण ज्ञात किये जावें, अवैध शराब विक्रय, निर्माण पर नियंत्रण एवं कार्रवाही, शराब विक्रय, निर्माण की शिकायतों पर कार्रवाही, अवैध विक्रय पर संभावना की कार्रवाही, स्थल जहां 5 किलोमीटर की परिधि में कोई शराब दुकान उपलब्धता न हों, शराब का अवैध व्यापार करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाही, अनुज्ञप्तिधारी आबकारी ठेकेदारों को स्टॉक निरीक्षण एवं उन पर नियंत्रण की कार्रवाही की जानकारी से अवगत करायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...