नेशनल बेविनार इनोवेटिव ट्रेन्ड्स इन केमिकल एण्ड इंवायरमेन्टल सांइसेस कार्यक्रम संपन्न

शासकीय पी.जी. कॉलेज मुरैना के रसायन शास्त्र विभाग में 6 जनवरी को विश्व बैंक परियोजना अन्तर्गत राष्ट्रीय बेविनार का आयोजन इनोवेटिव ट्रेन्ड्स इन केमिकल एण्ड इंवायरमेन्टल सांइसेस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. एम.समीम जामिया हमदर्द, विश्व विद्यालय नई दिल्ली द्वारा नेनो टेक्नोलॉजी के आधारीय परिचय के साथ हरित रसायन में उपयोगता व कोविड-19 के परिपेक्ष्य में प्राकृतिक औषधीय स्वरूप की कैसे औषधीय मान को बढ़ाकर सामान्य जनहित के हित में ला सकते। डॉ. गौतम जयसवाल आगरा विश्व विद्यालय ने पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिये प्रयोगशाला में प्रयुक्त रसायन की विधिओं और प्रति स्थापायियों के परिवर्तन के महत्व को समझाकर प्रर्यावरण के प्रदूषण के तत्वों को विषेले प्रभाव को कैसे कम किया जा सकता है। 
    कार्यक्रम में एलबीएस महाविद्यालय जयपुर के डॉ. मुद्रित गुप्ता ने भी पर्यावरणीय सुरक्षा के लिये हरित रसायन के महत्व को समझाया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय पीजी कॉलेज मुरैना के प्राचार्य डॉ. सीएल गुप्ता, विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र डॉ. एएस गहलौत ने बेविनार का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. एके उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में डॉ. राजीव भदकारिया ने आभार व्यक्त किया।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...