मृतक के परिजनों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने नोडल अधिकारी नियुक्त

 ग्राम मानपुर, पहावली में जहरीली शराब से 24 लोंगो की मृत्यु हुई है। घटना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देश पर अपर जिला दण्डाधिकारी ने प्रत्येक परिजनों को मूलभूत सुविधाओं एवं शासन की निर्धारित योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु आबकारी उपनिरीक्षक के स्थान पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को नोडल के रूप में नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 7000492969 है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी मृतक के परिजनों से संपर्क स्थापित कर सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्रवाही से अपर जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...