जौरा जे.एस.ओ. को कारण बताओ नोटिस, प्रोग्रेस में बढ़ोत्तरी नहीं तो वेतन भी नहीं दूंगा - कलेक्टर बोले शासन की संचालित योजनाओं में मुझे परिणाम चाहिये, कहानी बताने की जरूरत नहीं

शासन की कल्याणकारी योजनाओं में अधिकारी गति लायें, मुझे परिणाम चाहिये कहानी बताने की जरूरत नहीं। यह निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने सोमवार को टीएल बैठक के दौरान जिले के समस्त जिलाधिकारियों को दिये। बैठक में जे.एस.ओ. जौरा द्वारा पात्रता पर्ची वितरण में पहाडगढ़ में 12 प्रतिशत और जौरा में 14 प्रतिशत वितरण करने पर नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने जौरा जे.एस.ओ. कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राथमिकता वाली सीएम हेल्पलाइन में संख्या कम की बजाय इस सप्ताह बढ़ी हुईं पाई गई तो उन अधिकारियों को आने वाले सप्ताह का वेतन आहरित नहीं होने दूंगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन आयुष्मान कार्ड, मिलावट खोरो से मुक्ति अभियान, पथ विक्रेता ग्रामीण, पथ विक्रेता शहरी, वनाधिकार, पीडीएस, नवीन पात्रता पर्ची, रबी के पंजीयन, सीएम हेल्पलाइन, आर.सी.एम.एस. पीएम किसान, सीएम किसान योजना की समीक्षा करते समय संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।   
    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने निर्देश दिये है कि 31 मार्च 2021 तक मुरैना जिले के 10 लाख 18 हजार 478 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जानें है, जिसमें हमारा जिला 52 जिलों में 21वें स्थान पर है। जबकि 10.18 प्रतिशत उपलब्धी है। यह स्थिति ठीक नहीं है। इसके लिये योजनाबद्ध तरीके से अधीनस्थों को जिम्मेदारियां सौंपे। इसके लिये प्रत्येक पंचायत में प्राप्त करने वाले राशनधारियों की गांव वार सूची बनायें। जनपद सीईओ समस्त पंचायत सचिवों की बैठक कर उनको लक्ष्य निर्धारित करें। किसी भी पंचायत स्तर पर पैंडेंसी नहीं दिखना चाहिये। आज की स्थिति में मुरैना जिले में मात्र 900 आयुष्मान कार्ड एक दिन में बनाये जा रहे है। यह स्थिति ठीक नहीं है। एक गु्रप बनायें, उस पर पूरे जिले का आंकड़ा मिलना चाहिये, जिले में अभी साढ़े 7 लाख आयुष्मान कार्ड बनना शेष है। इसमें सभी आंगनवाड़ी सहायिका सहित बीएलई एक टीम बनायें, उसके आधार पर इस कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग जिम्मेदारियां दे, प्रत्येक स्कूली स्तर पर यह जबावदारी सुनिश्चित की जाये। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और कार्य को प्राथमिकता देंवे।

मिलावट से मुक्ति अभियान

    कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में सितम्बर से 140 मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत केस बनायें है, जिसमें 23 केस मानक पाये है। जिसकी सप्ताहवार जानकारी नहीं है, अगली बैठक में प्रतिदिन की जानकारी, साप्ताहिक और मंथली जानकारी के साथ उपस्थित रहें।

पथ विक्रेता ग्रामीण योजना के तहत 50 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें  

    कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने नगर निगम कमिश्नर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिधि योजनान्तर्गत जिले में 28.23 प्रगति प्रतिशत रही है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। जिसमें नगर पालिक निगम मुरैना द्वारा 30.09, नगर पालिका अम्बाह द्वारा 21.29, पोरसा द्वारा 27.92, सबलगढ़ द्वारा 30.85, बानमौर द्वारा 56.76, कैलारस द्वारा 27.62, झुण्डपुरा द्वारा 13.06 और नगर परिषद जौरा द्वारा 6.641 प्रगति दिखाई है, यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। अगले सप्ताह सभी नगरीय निकायों सीएमओं एवं नगर निगम कमिश्नर 50 प्रतिशत बैंको द्वारा ऋण डिस्पर्स करायें, अन्यथा आने वाले सप्ताह का वेतन आहरित नहीं होगा।  

वनाधिकार के पट्टो का वितरण

    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा है कि जिले में 165 वनाधिकार पट्टो का वितरण किया जाना है। जिसमें ओबीसी के 11, ट्रायवल के 154 वनाधिकार के पट्टे वितरण किये जानें है। जिसमें जहां कठिनाई आ रही है, उसका जौरा, सबलगढ़ एसडीएम हल निकालें। यह बिन्दु मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में आ सकता है।  
पीडीएस से राशन का वितरण समय पर हो

कलेक्टर ने अन्न उत्सव की समीक्षा की

    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में मुझे राशन की कालाबाजारी नहीं मिलनी चाहिये, जो पात्र व्यक्ति है, उन्हें राशन समय पर मिले। मुझे किसी आउटसोर्स से पीडीएस राशन की दुकान से कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो संबंधित डीएसओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करूंगा। उन्होंने कहा कि जिले में 483 पीडीएस की दुकान संचालित है। जिसमें पिछले माह 54.48 प्रतिशत राशन का उठाव हुआ है, यह स्थिति ठीक नहीं है। जिले में कुल 2 लाख 16 हजार 730 परिवार पात्रधारी है।  सभी को राशन मिलें। ऐसी दुकानें कितनी है, जिन्होंने पीओएस मशीन में गलत फीडिंग का कार्य किया है। अन्न उत्सव के तहत जौरा जेएसओ ने पहाडगढ़ में 12 प्रतिशत जौरा में 14 प्रतिशत वितरण किया है। जौरा जेएसओ को तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

नवीन पात्रता पर्ची का वितरण 48.69 प्रतिशत संतोषजनक नहीं

      कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में नवीन पात्रता पर्चियों का वितरण 48.69 हुआ है जिसमें जेएसओ, जनपद सीईओ कोई रूचि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि जेएसओ समस्त जनपदों में पहुंचें और जनपद द्वारा जिन लोगों की पर्चियां अभी प्रिंट नहीं कराई गई हैं उन पर्चियों को कम्प्यूटर से डाउनलोउड करके जनपदों को उपलब्ध करायें। तीन दिवस के अंदर पात्रता पर्ची शतप्रतिशत वितरित होना चाहिये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...