उच्चस्तरीय जांच दल ने छैरा मानपुर एवं बागचीनी थाना पर पहुंचकर शराब कांड की घटना के साक्ष्य जुटाये

विगत दिवस मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से लगातार लोगों की मृत्यु होने की घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। संपूर्ण घटना की जांच के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच दल नियुक्त किया है। तीन सदस्यीय दल ने गुरूवार को मुरैना सर्किट हाउस पर पहुंचकर अधिकारियों से घटना संबंधी फीडबैक लिया। इसके बाद जौरा विकासखंड के ग्राम छैरा, मानपुर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। तीन सदस्यीय दल में ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा जो जांच दल के अध्यक्ष हैं, सदस्य के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अ.अ.वि. श्री ए सांई मनोहर और उप पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग श्री मिथलेश शुक्ला हैं। जांच दल ने  ग्वालियर चंबल संभाग के कमिश्नर के साथ ग्राम छैरा, मानपुर में पहुचंकर पीडित परिवारों से चर्चा की और परिवारों की पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। श्री राजौरा ने ग्रामीणों से अवैध शराब के विक्रय के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और साक्ष्य जुटाये। इस अवसर पर चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, श्री मनोज शर्मा, नवागत पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे, अपर आयुक्त श्री आशीष कुमार चौहान, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
    अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा ने बताया कि मुरैना जिले मे जहरीली शराब पीने से लगभग 24 लोगों की मृत्यु हो गई है। हमारी टीम ने मानपुर का भ्रमण किया और इसके बाद छैरा भी जायेंगे। हम सभी दस्तावेजों का अध्ययन कर रहे हैं। अभी कुछ भी निष्कर्ष निकालना संभव नहीं है। इस पर विस्तृत रिपोर्ट बनेगी और कौन दोषी थे, घटना किन परिस्थितियों में हुई, सुधार के लिये सिस्टम में और क्या परिवर्तन की आवश्यकता हैं जिससे घटना की पुनरावृत्ति न हो। सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में विक्रय की जाने वाली अवैध शराब के संबंध में ग्रामीणजन अपना अभिमत देना चाहते हैं वे हमें गोपनीय तरीके से सर्किट हाउस पर दे सकते हैं। उनका नाम एवं बताये गये शब्द आदि को गोपनीय रखा जायेगा। राज्य शासन को यह रिपोर्ट तीन दिवस में भेजी जायेगी।
    इसके पूर्व जांच दल ने ग्राम मानपुर में मृतक सरनाम पुत्र अमर सिंह, दीपेश पुत्र प्रकाश सहित अन्य परिजनों से रूबरू होकर चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक ग्राम मानपुर में 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस पर जांच दल ने गांव के आसपास खेतों में अवैध रूप से पाई गई अवैध शराब के साक्ष्य अधिकारियों के माध्यम से एकत्रित किये एवं ग्राम छैरा के समीप सरसों के खेत में अवैध रूप से करीबन डेढ लाख रूपये की अवैध शराब की जानकारी आईजी श्री मनोज शर्मा से संकलित की। इसके बाद जांच दल ने थाना बागचीनी, सुमावली पर पहुंचकर विधानसभा उपनिर्वाचन में शराब जप्ती के लोगों की जानकारी का अवलोकन किया एवं साक्ष्य एकत्रित किये। जांच दल के अध्यक्ष श्री राजेश राजौरा ने ग्रामीणों से कहा कि जो भी पीडित व्यक्ति अवैध शराब से घर में है और वह छुपाने की कोशिश कर रहा है वो अपनी बात चिकित्सक दल को अवश्य बताये चिकित्सक दल आठ गांवों में बैठकर लोगों का चेकअप कर रहे हैं जो व्यक्ति ऐसे हों जिन्होंने शराब का सेवन किया वे अपनी जांच अवश्य करा लें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...