नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों का निर्वाचन - जिनके परिचय पत्र में ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो लगी है वे मतदाता रंगीन फोटो लगवाएं

 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के अन्तर्गत 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले सभी नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाना है। 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले मतदाताओं से आग्रह है कि वे अपना आवेदन पत्र प्रारूप 6 में अपनी फोटो एवं जन्म तिथि प्रमाण हेतु अंक सूची की छायाप्रति, बिजली के बिल की छायाप्रति एवं अपने परिवार के सदस्य की मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति सहित आवेदन पत्र अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ. को प्रेषित करें।

    इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी मतदाताओं जिनके परिचय पत्र में ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो लगी है उसके स्थान पर नवीन रंगीन फोटो लगाई जा रही है। अतः इस संबंध में सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि जिनके परिचय पत्र में ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो लगी है वे आवेदन पत्र प्रारूप 8 में रंगीन फोटो एवं सुधार संबंधी दस्तावेज बीएलओ को प्रस्तुत कर मतदाता परिचय पत्र में सुधार कराने का कष्ट करें। यह कार्य पूर्ण कराने में अपना सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। नव मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। ऐसे सभी नव मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in  पर जाकर अपना नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...