मुरैना 9 जनवरी 2021 ग्वालियर टाइम्स ( भिंड जिला समाचार- भिंड जनसंपर्क कार्यालय अनभिज्ञ है इस रिलीज से )
सैनिक स्कूल बोर्ड ऑफ गवनर्स के सदस्यों द्वारा भिण्ड जिले के मालनपुर मैसर्स हाट लाइन के समीप स्थित चिन्हित भूमि को संभाग स्तरीय नजूल निवर्तन समिति ने सैनिक स्कूल की स्थापना के लिये भूमि बंटन प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव को विधिक कार्यवाही के लिये अनुमोदन कर दिया है।
संभाग स्तरीय नजूल निवर्तन समिति की बैठक चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई थी। बैठक में समिति के सदस्य अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चौहान, संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री राजेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, नगर तथा ग्राम निवेश अधिकारी श्री बीएल शर्मा, जिला पंजीयक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बोर्ड ऑफ गवर्नस स्कूल सोसायटी रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के लिये सैनिक स्कूल स्थाना के लिये भूमि मालनपुर मैसर्स हॉटलाईन के समीप स्थित है। चिन्हित भूमि का रकवा 51.43 एकड़ है। यह भूमि औद्यौगिक क्षेत्र के अन्तर्गत आती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें