कलेक्टर ने नगर निगम एवं महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

शासन की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को प्रातः नगर निगम की पंडित दीनदयाल रसोई, अभ्युदय आश्रम, बाल संप्रेक्षण ग्रह, बाल ग्रह, सुधार योजनांतर्गत ग्रह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आ रही कठिनाईयों में सुधार लाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये। भ्रमण के समय आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, जिला कार्यक्रम एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमति उपासना राय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...