मुरैना 13 जनवरी 2021/ ग्राम छैरा के आसपास जहरीली शराब से मृत्यु हुई को ध्यान में रखते हुये जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन द्वारा आबकारी टीम के साथ ग्राम छैरा-इमलिया रोड़ पर छापामार कार्रवाही की। जिसमें 1 लाख 43 हजार 490 रूपये की शराब जप्त की गई है। जप्ती के समय आबकारी विभाग के आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुनील सेंमर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एनके पारिक, श्री सुरेन्द्र पाराशर, आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिनेश निगम और श्री राकेश मंडलोई साथ में थे।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापामार कार्रवाही में ग्राम छैरा में 997 पाव गोआ बिस्की, 318 पाव नकली देशी प्लेन, 605 पाव कांच के खाली बारदाना, 70 लेवल गोआ बिस्की के जप्त किये गये है।
मुरैना 13 जनवरी 2021/ ग्राम छैरा के आसपास जहरीली शराब से मृत्यु हुई को ध्यान में रखते हुये जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन द्वारा आबकारी टीम के साथ ग्राम छैरा-इमलिया रोड़ पर छापामार कार्रवाही की। जिसमें 1 लाख 43 हजार 490 रूपये की शराब जप्त की गई है। जप्ती के समय आबकारी विभाग के आबकारी उपनिरीक्षक श्री सुनील सेंमर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एनके पारिक, श्री सुरेन्द्र पाराशर, आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिनेश निगम और श्री राकेश मंडलोई साथ में थे।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापामार कार्रवाही में ग्राम छैरा में 997 पाव गोआ बिस्की, 318 पाव नकली देशी प्लेन, 605 पाव कांच के खाली बारदाना, 70 लेवल गोआ बिस्की के जप्त किये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें