जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला खाद्य विभाग द्वारा मुरैना विकासखण्ड के ग्राम छिछावली व पहाडगढ़ विकासखण्ड के ग्राम खेरी पुरा (धूरकूड़ा) में दूध के सैम्पल लेकर कार्रवाही की।
मुरैना विकासखण्ड के ग्राम छिछावली, थाना दिमनी में खाद्य विभाग की टीम द्वारा रामअवतार कुशवाह पुत्र देवीराम पूर्व सरपंच के घर पर नकली दूध बनाने की सूचना पर कार्रवाही की गई। कार्रवाही के दौरान घर पर एक कट्टा मल्टो डेस्ट्रिेन रखा हुआ पाया गया। मौके पर नमूने लिये गये।
इसी प्रकार पहाडगढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम खेरी पुरा-धूरकूड़ा, थाना पहाडगढ़ के अन्तर्गत खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाही की। मौके पर एक ड्रम में अपद्रव्यों का घोल 50 किलो रखा हुआ पाया गया, डेयरी संचालकों ने बताया कि उक्त घोल मल्टो पाउडर, रिफाइंड ऑयल, लिक्वड डिटर्जन, आरएम कैमिल्स से तैयार करता था और उस घोल वह सपरेटा दूध में मिलाकर अच्छा दूध तैयार करता था। डेयरी परिसर में मौके पर खड़े टेंकर क्रमांक यूपी-83-आर-9137 में लगभग 1 हजार लीटर सपरेटा का दूध संग्रहित था। उसी परिसर में एक प्रथम ड्रम में बना हुआ 60 लीटर दूध रखा हुआ पाया, डेयरी का लायसेंस नहीं था। मौके पर सपरेटा दूध बनाये दूध व घोल के नमूने जांच हेंतु लिये गये। अपद्रव्यों के घोल एवं बनाये गये दूध को नष्ट कराया। डेयरी संचालक के विरूद्ध थाना पहाडगढ़ में आईपीसी की धारा 420,272,273 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है। कार्रवाही दल में खाद्य सुरक्षाधिकारी श्री अविनीष गुप्ता, अनिल प्रताप सिंह परिहार, कु. रेखा सोनी सम्मिलित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें