रोजगार मेला कैलारस में आज

 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में 30 दिसम्बर को कैलारस विकासखण्ड मुख्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से होगा। जिसमें सभी बेरोजगार युवक, युवतियां रोजगार मेले में पहुंचकर अपने रोजगार के लिये आवेदन कर सकेंगे। जिसमें 4 कंपनियां प्रतिभागी करेंगी। जिसमें डीडीयूजेकेवाय रोमन टेक्नोलॉजी, सीपेट, प्लास्टिक वर्क, एसआईएस (सुरक्षा जवान सुपरवाइजर), एलआईसी, यशस्वी मैनेजमेन्ट, सेन्ट आरसेटी संस्था मुरैना और प्रतिभा सिन्ट्रेंक्स (धागा फैक्ट्री), अलिना ऑटो इंडस्ट्री प्रा.लि. बेरोजगार युवकों का चयन करेंगी।  बेराजगार युवक आठवी, दसवी, बारहवीं पास (आईटीआई उत्तीर्ण को प्राथमिकता) दी जावेगी। बेरोजगार युवकों की उम्र 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिये। समस्त बेरोजगार युवक व युवतियां रोजगार मेले में अपने बीपीएल कार्ड, फोटो, मार्कशीट आदि समस्त दस्तावेज लेकर उपस्थित होंवे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...