जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न

 जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहयोग से कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एजेण्डानुसार जिला निर्यात योजना का अनुमोदन, आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत एक जिला एक उत्पाद के संबंध में उत्पादक का चयन, स्थानीय उद्योग प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव पर चर्चा की गई। जिसमें मुरैना का स्टोन गजक, कालीन निर्माण उद्योग पर सहमति बनी। इसके साथ ही शहद को एड करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इसका प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...