संबल योजना में स्थानीय निकायवार श्रमिकों के भौतिक सत्यापन में अधिकारी तेजी लायें - कलेक्टर वर्मा

कलेक्टर  अनुराग वर्मा ने नगरीय निकाय एवं जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि संबल योजना के तहत स्थानीय निकायवार श्रमिकों के भौतिक सत्यापन में अधिकारी तेजी लायें। जिले में संबल योजना के तहत 9 दिसम्बर तक 9 हजार 242 का लक्ष्य लंबित है। जिसमें 3 दिवस में 228 की प्रगति दिखाई है। कलेक्टर  अनुराग वर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत मुरैना में 2 हजार 469, जनपद पंचायत अम्बाह में 1 हजार 970, जनपद पंचायत पहाडगढ़ में 1 हजार 724, जनपद पंचायत जौरा में 1 हजार 604, नगर परिषद झुण्डपुरा में 491, नगर पंचायत जौरा में 404, जनपद पंचायत पोरसा में 245, जनपद पंचायत सबलगढ़ में 163, जनपद पंचायत कैलारस में 137, नगर पालिका पोरसा में 23, नगर पालिका सबलगढ़ में 12 प्रकरण भौतिक सत्यापन के लिये अभी भी लंबित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि संबल योजना में पात्र हितग्राहियों के भौतिक सत्यापन में विलंब नहीं होना चाहिये।
    कलेक्टर  अनुराग वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता (दो लाख रूपये, सामान्य मृत्यु/चार लाख रूपये) दुर्घटना मृत्यु प्रदान किये जाने का प्रावधान है। पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में उत्तराधिकारी द्वारा संबंधित जनपद पंचायत/नगर पालिका में 90 दिवस के अंदर आवेदन दिया जाना होता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...