विकासखण्ड अम्बाह में सभी बेरोजगार युवक, युवतियां रोजगार मेले में 29 दिसम्बर 2020 को जनपद पंचायत अम्बाह में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सौजन्य से किया जा रहा है, जिसमें 4 कंपनियां प्रतिभागी करेंगी। जिसमें डीडीयूजेकेवाय रोमन टेक्नोलॉजी, सीपेट, प्लास्टिक वर्क, एसआईएस (सुरक्षा जवान सुपरवाइजर), एलआईसी, यशस्वी मैनेजमेन्ट, सेन्ट आरसेटी संस्था मुरैना और प्रतिभा सिन्ट्रेंक्स (धागा फैक्ट्री), अलिना ऑटो इंडस्ट्री प्रा.लि. बेरोजगार युवकों का चयन करेंगी।
बेराजगार युवक आठवी, दसवी, बारहवीं पास (आईटीआई उत्तीर्ण को प्राथमिकता) दी जावेगी। बेरोजगार युवकों की उम्र 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिये। समस्त बेरोजगार युवक व युवतियां रोजगार मेले में अपने बीपीएल कार्ड, फोटो, मार्कशीट आदि समस्त दस्तावेज लेकर उपस्थित होंवे।अधिक जानकारी के लिये श्री दिवाकर शर्मा के मोबाइल नम्बर 7222901831, श्री मुकेश बुनकर के मोबाइल नम्बर 9109105971 और श्री दुष्यंत शाक्य के मोबाइल नम्बर 8770689393 पर संपर्क कर सकते है। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बाह ने दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें