डेगूं रोग से बचने के लिये घरों में टायर, टूटे बरतनों में पानी एकत्रित न होनें दे - सीएमएचओ डाॅ. बांदिल

मुरैना 05 दिसम्बर 2020/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मलेरिया डेंगू से बचाव की जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल ने बताया कि डेंगू रोग से बचने के लिये अपने घर में साफ पानी एकत्रित न होनें दे, पूरी बांह के कपड़े पहनें क्योंकि एडीज मच्छर रूके हुये साफ पानी में ही पनपता है और दिन के समय काटता है। चिकनगुनियां बचाव के लिये जानकारी दी। जिसमें तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और सिर में तेज दर्द, मसूडे और नाक से खून बहना तथा शरीर पर लाल चकते होना डेंगू हो सकता है। इसी प्रकार तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, सामान्य दर्द, शरीर पर चकते होना चिकनगुनियां रोग के लक्षण है। किसी भी व्यक्ति में यह लक्षण नजर आये तो उसे ईलाज के लिये तत्काल नजदीकी अस्पताल जाकर डाॅ. की सलाह व जांच कराना चाहिये। बगैर डाॅ. की सलाह कोई दवा न खायें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...