प्रदेश की संचालित योजनायें मेरी प्राथमिकता रहेगी - चंबल कमिश्नर श्री सक्सेना
चंबल कमिश्नर श्री सक्सैना ने कहा कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कोरोना से बचने के लिये सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने-अपने जिलों में रोको-टोको अभियान चलायें, जिसमें महिला बाल विकास, स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर 20 से 25 वर्ष के नौजवान लोंगो को इस अभियान में जोड़े। आखिर अन्य विभागीय अधिकारी अपनी योजनाओं को प्राथमिकता दें। पुलिस बल भी अपनी प्राथमिकता के साथ जिम्मेदारियों को निर्वहन करें। रोको-टोको या कोरोना के लिये पुलिस बल का कम से कम उपयोग लिया जाये। कोरोना को हराने के लिये सभी को भरकस प्रयास करने है। सभी लोग मास्क का उपयोग करें और उनसे संकल्प पत्र भी भरवायें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, उप संचालक पंचायत श्री अशोक निम, पीएचई, फूड, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, आरईएस सहित अन्य विभागों के संभागीय एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें