शहीद रामप्रसाद बिस्मिल का शहादत दिवस आज , कलेक्टर अनुराग वर्मा करेंगे शहीद मंदिर से यात्रा रवाना
मुरैना, निज.सं.। अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी की 93वीं पुण्यतिथि १९ दिसम्बर शनिवार को शहीद मन्दिर डाईट परिसर मुरैना पर प्रात: 8:30 बजे कलेक्टर अनुराग वर्मा ध्वजारोहण करेंगे एवं वीपीएम जय हिन्द मिशन के कार्यकर्ता 2१ बार पुष्प तोपों से वर्षा कर सलामी देंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता इन्दर सिंह हर्षाना, आयुक्त नगर पालिक निगम अमर सत्य गुप्ता पैदल मशाल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर शहीद संग्रहालय के लिए रवाना करेंगे। यह यात्रा शहीद मंदिर से न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बिस्मिल चॉक और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पर प्रात: 9:3० बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मलित होगी। यहां २१ पुष्प तोपों से शहीद को सलामी दी जाएगी। उसके बाद यह यात्रा बरबाई के लिए रवाना होगी। कई जगहों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। दोपहर 2 बजे तक बरबाई पहुंचेगी जहां 2 बजे से राष्ट्रीय सद्भावाना सम्मेलन एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। जिसमें शहीद क्रांतिकारियों के परिवारीजन, वीर नारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सामाजिक सदभाव के लिए काम करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं का सम्मान भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम में संभावना व्यक्त की जा रही है कि केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार नरेन्द्र सिंह तोमर, अनूप मिश्रा पूर्व सांसद मुरैना-श्योपुर और म.प्र. के मंत्री उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के आने की पूरी संभावना है। इस संभावना को देखते हुए कलेक्टर मुरैना अनुराग वर्मा ने मुरैना के लिए नोडल अधिकारी, एसडीएम मुरैना और बरवाई के लिए जनपद अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किये हैं। जिले भर के कार्यक्रम में गुजरात, भोपाल, दिल्ली, ग्वालियर के अतिविशिष्ठ व्यक्ति भी शहीद को श्रद्धांजलि देने उपस्थित हो रहे हैं। क्षेत्र के सम्मानीय विधायक राकेश मावई विधायक मुरैना, रविन्द्र सिंह तोमर भिडौसा विधायक दिमनी, कमलेश जाटव विधायक अम्बाह, पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, पूर्व विधायक गिर्राज डण्डोतिया, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर, जिसके लिए डांक बंगला और कुछ होटलों को आरक्षित किया गया है। दिनांक 19 दिसम्बर को शहादत दिवस पर बच्चों के द्वारा ग्राम बरवाई में सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी। शहीद के पैत्रिक ग्राम में 2 बजे से (19 दिसम्बर 2020) को राष्ट्रीय सद्भावना सम्मेलन और श्रद्धांजलि सभा में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, श्री श्री 1008 बालक दास महाराज (नागदा), कलेक्टर मुरैना, पुलिस अधीक्षक मुरैना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुरैना के अलावा राष्ट्र में सद्भावना के लिए कार्य करने वाले अरूण सिंह तोमर, सुरेन्द्र सिंह तोमर, अशोक सिंह तोमर, सतेन्द्र भदौरिया आदि विशेष रूप से उपस्थित होंगे। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष गीता इन्दर सिंह हर्षाना, जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। पैदल मशाल यात्रा में एनसीसी छात्र और शहीद बिस्मिल के साथी भाग लेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक एवं सचिव विशेन्द्रपाल सिंह जादौन ने दी ।
कार्यक्रम के सहयोगी विजय सिंह मोर्य जेलर श्योपुर, डॉ. एसपीएस तोमर, एसडीएम मुरैना, अम्बाह एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पोरसा, प्रहलाद भक्त, रामप्रकाश मरैया, फूल सिंह चौहान, मोहन सिंह तोमर, अंकेश तोमर, विजय परमार, रामपाल सिंह तोमर, सौरभ सिंह तोमर सिहोनिया सरपंच, पुष्पेन्द्र तोमर एड., विष्णु राठौर सरपंच, राजेन्द्र शर्मा, शोभाराम बघेल, श्रीमती प्रिमिला सेंगर, ममता तोमर, सतेन्द्र सिंह तोमर, बल बहादुर सिंह तोमर, रामवीर सिंह तोमर, विजय परमार, सोमेश सिंह तोमर एडवोकेट, रज्जन सिंह तोमर, रामराज तोमर, सोनू परमार, अन्नू परमार, डॉ. योगेन्द्र तोमर, डॉ. अकबर सिंह तोमर, संजू पचौरी, राजेश शर्मा एड., तेजेन्द्र पाल सिंह जादौन, प्राचार्य स्वदेश सक्सेना, हरीश तिवारी, राकेश तोमर, बादाम सिंह तोमर, मधुराज तोमर, डॉ. जेपी शर्मा, शिवराज तोमर, विपिन जादौन, रजनीश शर्मा, योगेन्द्र सिंह चौहान, अशोक शर्मा ने सभी देशभक्त नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है तथा कोविड-19 के निदेर्शों का भी पालन करने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें