लोकसेवा केन्द्रों, नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर से भी बनवा सकते है आयुष्मान गोल्डन कार्ड - डॉ. एके गुप्ता, लोग पूछ रहे हैं लोकसेवा केन्द्र ( सी एस सी - कॉमन सर्विस सेंटर) कहां हैं

 आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को सूचीबद्ध कर सरकारी एवं चिन्हित प्रायवेट अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का ईलाज प्रति वर्ष निःशुल्क करा सकते है।       

    सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड लोकसेवा केन्द्रों, कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से 30 रूपये देकर बनवायें और योजना का लाभ प्राप्त करें। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लांेगो ने अभी भी आयुष्मान भारत कार्ड कम बनवाये है। 2011 की सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के आधार पर जो परिवार पात्र है, उनके कार्ड लोकसेवा केन्द्रों, सीएससी से बनवा सकते है। जिसमें कोरोना, कैंसर, डायलेसिस एवं अन्य गंभीर बीमारियां सहित 1350 बीमारियों का ईलाज आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के तहत किया जा रहा है। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, वे आधार कार्ड, पात्रता पर्ची, समग्र आईडी, मोबाइल नम्बर दिखाकर नजदीकी लोकसेवा केन्द्रों या कॉमन सर्विस सेन्टर से बनवा सकते है। आमजन की सुविधा हेतु आयुष्मान भारत योजना में चिन्हित सरकारी व निजी अस्पतालों की सूची पोर्टल पर भी देख सकते है। जिसका टोलफ्री नंबर-14555 है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...