शतप्रतिशत पूर्ण न करने पर धनेला पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित- कलेक्टर, मुरैना अनुविभाग के अंतर्गत पटवारियों की बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने समस्त राजस्व अधिकारी एवं पटवारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली पीएम किसान एवं सीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष दिये जाने हैं। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा 6 हजार रूपये और मुख्यमंत्री द्वारा 4 हजार रूपये ऑनलाइन खाते के माध्यम से डाले जा रहे हैं। इस योजना में अधिकतर सभी किसान शामिल होंगे। ऐसे किसान जो इनकम टेक्स देते है, 10 हजार से ऊपर पेंशन प्राप्त करते है तथा शासकीय सेवक है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना में लाभ लेने वाले कृषक अपनी खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिये उन्हें खाद बीज या छोटी मोटी आवश्यकता की पूर्ती के लिये ये 10 हजार रूपये उनके काम आयेंगे। जब आवश्यकता होगी वह एकमुश्त अपनी फसल को बेचेगा तब उसे वास्तव में खेती से प्राप्त होने वाली आय खेती का लाभ का धंधा साबित होगी।
कलेक्टर ने कहा कि जिन पटवारियों ने 90 प्रतिशत से पीएम किसान सम्मान, सीएम किसान सम्मान निधि योजना में लक्ष्य से कम से कम काम किया है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। मुरैना अनुविभाग में ऐसे 44 पटवारी हैं जिन्होंने 90 प्रतिशत से कम पोर्टल पर प्रगति दिखाई है, जिनमें पिपरई, दतहरा, गंजरामपुर, इमलिया, हिंगौनाकला, लालौर, बिजौलीपुरा, घुरघान, पलपुरा हल्का के पटवारियों ने 89, हासईमेवदा, मृगपुरा, जौराखुर्द, मसूदपुर, मैथाना, जारह, खबरौली, दतहरा, नगरा, छोंदा हल्का के पटवारियों ने 88 प्रतिशत, मीरपुर, बरेथा, छिछावली हल्का के पटवारियों ने 87 प्रतिशत, हेतमपुर, निवी, बंधा, जखोना, अजनौधा हल्का के पटवारियों ने 86 प्रतिशत, महाराजपुर, पचौखरा, मसूदरपुर हल्के के पटवारियों ने 85 प्रतिशत, सिरमिती, जतवार का पुरा, मिरघान हल्का के पटवारियों ने 84 प्रतिशत, नावली, बडागांव, मुडियाखेरा, बिजौलीपुरा हल्का के पटवारियों ने 83 प्रतिशत, नावली बडागांव, करारी हल्का के पटवारियों ने 82 प्रतिशत, करारी के पटवारी ने 81 प्रतिशत, पढावली के पटवारी ने 80 प्रतिशत, रिठौराखुर्द, भानुपर हल्का के पटवारी ने 77 प्रतिशत और सुरजनपुर के पटवारी ने 76 प्रतिशत पोर्टल पर प्रगति दिखाई है। इन पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वहीं बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी पटवारियों को यह भी निर्देश दिये है कि नामान्तरण बटवारा जैसे पेडिंग कार्य पटवारी समय पर निराकरण करें, मेरे द्वारा अगले माह रेण्डम किसी भी हल्का में पहुंचकर वी-1 का वाचन कराया जायेगा। जिस पटवारी का काम अच्छा मिलेगा उसे प्रोत्साहित किया जायेगा और जिन पटवारियों का कार्य संतोषजनक या नामान्तरण, बटवारे के आवेदन मुझे प्राप्त हुये तो उन पटवारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जायेगी। कलेक्टर ने पटवारियों को निर्देश दिये कि पीडीएस की दुकान पर कालाबाजारी, पात्रता पर्ची का शतप्रतिशत वितरण और पात्रतापर्ची धारकों को शतप्रतिशत राशन वितरण हो, यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि रबी फसल के लिये सरसों का बेरिफिकेशन होगा, इसमें सभी पटवारी बेरिफिकेशन करने से पूर्व प्रत्येक किसान के खेत में यह भी देंखे कि उस किसान ने खेत में सरसों बोई है कि नहीं, तभी उसे बेरिफाई करें। ऐसा न हो कि पोरसा का किसान पहाडगढ़ में पंजीयन दिखा रहा हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें