रक्तदान एक महादान है - सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता

 जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता ने बताया है कि रक्तदान एक महादान है। जिसके द्वारा हम अपने भाई, बहन, रिस्तेदारों की मदद करके अपने आप को गोरान्वित मेहसूस करते है कि हमने किसी अंजान व्यक्ति की जान बचाने हेतु एक अच्छा कार्य किया है। रक्तदान करते समय संपूर्ण जांच की जाती है। रक्तदान करने पर किसी परहेज की जरूरत नहीं रहती है, जो खाना प्रतिदिन लेते है, उसे वहीं लेने से पूर्ति हो जाती है। जो कार्य करते है, वह करते रहें। रक्तदान करते समय सुई चुभने जैसा हल्का दर्द होता है। 5 से 10 मिनट का समय लगता है। इसके बदले आप कई मरीजों की जान बचाकर उनके चेहरों पर मुस्कान ला सकते है। रक्तदान से संबंधित किसी भी शंका के समाधान के लिये ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय मुरैना में संपर्क कर सकते है। साप्ताहिक रक्तदान के लिये संकोच न करें। जिला चिकित्सालय में समस्त शंकाओं के निराकरण के बाद ही रक्तदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...