मुरैना जिला का दिसम्बर माह का नसबंदी कैलेण्डर जारी

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिसम्बर 2020 में नसबंदी सेवा आवश्यकता की पूर्ति की जाने हेतु फिक्स डे सर्विस कैलेण्डर की नई कार्ययोजना निरंतर जारी रखने के लिये तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें सोमवार के दिन सबलगढ़, जौरा, कैलारस में 7,14,21,28 दिसम्बर को, बुधवार को जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पहाडगढ़ में 2,9,16,23,30 दिसम्बर को, गुरूवार को खडियाहार में 3,10,17,24,31 दिसम्बर को, नूरावाद में गुरूवार को 3, 10,17,24,31 दिसम्बर को, शुक्रवार को अम्बाह-पोरसा में 4,11,18,25, शनिवार को अंबाह,पोरसा, जौरा, सबलगढ़ में 5,12,19,26 दिसम्बर को नसबंदी की सुविधा रहेगी। डॉ. बांदिल ने बताया कि जिला चिकित्सालय मुरैना में नसबंदी कार्य संपादित प्रतिदिन डॉ. विक्रम सक्सैना, डॉ. प्रदीप मिश्रा कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...