प्रधानमंत्री की योजना के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से कृषक हरिओम सिंह खाते में रकम पाकर बहुत खुश हुआ

 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को हितलाभ राशि वितरित किये जाने से किसानों में प्रसन्नता झलक रही है। मुरैना तहसील के ग्राम खेडामेवदा के किसान हरिओम सिंह पुत्र उदयसिंह चौहान की 3 हेक्टेयर भूमि है। उन्होंने बताया कि यह एक बहुत अच्छी योजना है।
    पहले प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत उन्हें वर्ष में दो किश्तों में तीन-तीन हजार रुपये कुल 6 हजार रुपये की हितलाभ राशि प्राप्त होती थी। अब उसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कुल चार हजार रुपये की राशि (दो-दो हजार रुपये दो किश्तों में) डाली जायेगी। वर्तमान में दो हजार रुपये की प्रथम किश्त उनके खाते में डाली गई है। इस प्रकार कुल 10 हजार रुपये की राशि का लाभ किसानों को प्रतिवर्ष शासन की ओर से दिया जायेगा।
    हरिओम सिंह चौहान ने बताया कि वे इस राशि से अपने घर में होने वाले कुछ आकस्मिक खर्चों का वहन कर सकेंगे। पहले कभी-कभी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर अक्सर उनके परिवार का बजट इलाज में बिगड़ जाता था, लेकिन कल्याण राशि से ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होगी। साथ ही घर का छोटा-मोटा अतिरिक्त खर्च भी वे वहन कर सकेंगे। हरिओम सिंह ने इस योजना के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...