सफाई कार्य में लापरवाही होने पर एक कर्मचारी निलंबित, अन्य 7 के वेतन जप्त किये गये

 आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता ने निगम के सभी वार्डों के सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि अब सफाई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जो सफाई कर्मी अनुपस्थित पाये जायेंगे, उनके खिलाफ निलंबन से कम कार्यवाही नहीं होगी। जो कर्मचारी संविदा या स्केल पर रखें, उनका वेतन काटने की कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम कमिश्नर श्री गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री केशव सिंह ने 24 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे सफाई कार्य जायजा लिया। सफाई कार्य के दौरान वार्ड क्र. 23 में 6 सफाई संरक्षक, वार्ड क्र. 26 में 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर जगदीश पुत्र रामस्वरूप सफाई संरक्षक की निलंबन की कार्यवाही की गई है एवं वार्ड क्र. 42 में 2, वार्ड क्र. 37 में 2, वार्ड क्र. 39 में 5, वार्ड क्र. 38 में 1 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तथा सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक-एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...