नगर निगम आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा 6 सफाई कर्मियों का वेतन राजसात, एक सफाई दरोगा को किया निलंबित


 नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने 26 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे निगम के वार्ड क्रमांक 15 टंच रोड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री केशव सिंह उपस्थित थे। नगर निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने भ्रमण के समय 6 सफाई संरक्षक अनुपस्थित पाये, जिनका एक दिन का वेतन राजसात करने तथा वार्ड क्रमांक 15 के सफाई दरोगा श्री कृष्ण राठौर बिना सूचना के अनुपस्थित थे। स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने निलंबन के लिये कार्यवाही की है। भ्रमण के समय मुन्नालाल एवं एसआई श्री विजय धौलकर भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...