मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि संबल, खाद्य सुरक्षा पर्ची, सामाजिक आर्थिक चिन्हित गरीब परिवार, बीपीएल परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलें। इसके लिये संबंधित विकासखण्ड स्तर पर लोकसेवा केन्द्र पर पहुंचकर 30 रूपये जमा कर आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया जा सकता है। आयुष्मान भारत कार्ड बनने से व्यक्ति को चिन्हित बड़े निजी हॉस्पीटलों में भी 5 लाख रूपये तक ईलाज मुफ्त मिलेगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने समस्त जनपद सीईओ एवं सीएमओ को बैठक के दौरान दिये। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक लोंगो को मिले।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले को 12 लाख का लक्ष्य है, जिसमें से मात्र 2 लाख 86 हजार अभी कार्ड बनाये गये है, इस योजना में प्रगति बहुत कम है, इस कार्य को अधिकारी प्राथमिकता दें और आयुष्मान भारत योजना के कार्ड अधिक से अधिक लोंगो के दो दिवस के अंदर बनवायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल ने बताया कि लोकसेवा केन्द्र और नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से अपने आयुष्मान गोल्ड कार्ड 30 रूपये देकर बनवायें और योजना का लाभ प्राप्त करें। ग्राम एवं नगरीय क्षेत्रों में अब भी कम लोंगो ने आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाये है।आयुष्मान भारत कार्ड इन व्यक्तियों के बनेंगे
2011 की सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित गरीब परिवार, संबल योजना के पात्र हितग्राही, खाद्य सुरक्षा पर्चीधारक परिवार एवं बीपीएल राशन कार्ड धारक आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड सीएससी एवं लोकसेवा केन्द्र से बनवा सकते है। जो मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है वे अस्पताल में भी अपना कार्ड बनवा सकते है। इस योजना में कोरोना, कैंसर, गुर्दा, डायलेसिस, निःसंतानता, अन्य बीमारियों का ईलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जा रहा है। जिस हितग्राही के पास आयुष्मान भारत कार्ड नहीं है वह आधार कार्ड, समग्र आईडी दिखाकर नजदीकी सीएससी एवं लोकसेवा केन्द्र को 30 रूपये देकर अपना कार्ड बनवा सकते है।आयुष्मान भारत योजना कार्ड से संबंधित जानकारी के लिये टोलफ्री नंबर 14555
आयुष्मान भारत योजना से संबंधित जानकारी हेतु टोलफ्री नंबर जारी किया गया है। जिसका नम्बर 14555 है या श्री देवेश सारस्वत जिला समन्वयक आयुष्मान भारत योजना के कार्य के लिये तैनात किया गया है, इनका मोबाइल नम्बर 9787439412 पर संपर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें