उर्वरक की मात्रा में अंतर पाये जाने पर 4 फर्मो के उर्वरक अनुज्ञप्ति प्रमाणपत्र (लायसेंस) तत्काल प्रभाव से निलंबित

 उप संचालक कृषि श्री पीसी पटेल ने एक दिसम्बर 2020 को यूरिया उर्वरक को भौतिक स्टॉक एवं पीओएस मशीन में स्टॉक निरीक्षण किया। जिसमें पीओएस मशीन एवं गौदाम में भौतिक रूप से उपलब्ध यूरिया की मात्रा में अंतर पाय गया। जबकि इस बारे में मैसर्स शीतल खाद भंडार फाटक बाहर अंबाह रोड़, डंडोतिया खाद भंडार, सैनिक खाद बीज भंडार कैलारस, काली खाद भंडार कैलारस  को बार-बार निर्देशित किया जा चुका है कि पीओएस मशीन एवं गोदाम में उर्वरक का स्टॉक समान मात्रा में उपलब्ध रहे। पीओएस मशीन या डेस्कटॉप वर्जन का प्रयोग करते हुये उर्वरक का विक्रय किया जाना आवश्यक है, किन्तु नियमों का पालन नहीं करने पर दो दिसम्बर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये थे, जिसका समय-सीमा में उत्तर नहीं दिया गया। उक्त सभी तथ्यों को मानकर उर्वरक अनुज्ञप्ति प्रमाणपत्र तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित किये जाते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...