कोविड-19 के प्रोटोकोल का पालन करते हुये एडस संबंधी जागरूकता गतिविधियों व जांच प्रोत्साहन के माह का आयोजन

मुरैना एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष एड्स दिवस की थीम वैश्विक एकजुटता की थीम वैश्विक साझा जिम्मेदारी कोविड-19 महामारी एचआईवी सभी को एकजुट होकर जिम्मेदारी निभानी होगी पर आधारित है। सिविल सर्जन डॉ एके गुप्ता, कार्यक्रम प्रबंधक डॉ डी के गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकोल का पालन करते हुये एडस संबंधी जागरूकता गतिविधियों व जांच प्रोत्साहन के माह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को एचआईवी की निःशुल्क जांच परामर्श प्रदान किया जायेगा। नोडल अधिकारी बीएल मोर्य द्वारा बताया कि एडस रोग प्रमुख चार चरणों से फैलता है। असुरक्षित यौन संपर्क, बिना विसंक्रमित की गई निडिल या सुई असुरक्षित रक्तदान, संक्रमित माता से गर्भस्थ शिशु को होने के कारण होता है। इससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी होने पर अन्य बीमारियां होने के कारण उपचार असाध्य हो जाता है। नशा न करें और न ही करने दें। मादक औषधियों वाले इंजेक्शन का प्रयोग न करें। एडस का बचाव ही महत्वपूर्ण है। आम जनता से अपील की जाती है कि ये चार कारणों का बचाव अवश्य करें जिससे एडस जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...