एक मृतक के परिजन को 15 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृति

 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि ग्राम अगतरौता में परसोटा चौराह में 26 सितम्बर 2019 को ट्रक क्रमांक एमपी-06-ई-4999 की टक्कर से पुष्पा देवी पत्नि भीखा बघेल निवासी अगरौता तहसील जौरा की मृत्यु हो गई थी।

    इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा के प्रतिवेदन के आधार पर मृतक पुष्पा देवी पत्नि भीखा बघेल निवासी अगरौता के निकटतम वैध वारिस राजवीर पुत्र भीखा बघेल ग्राम अगरौता को 15 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। यह राशि सामाजिक सुरक्षा कल्याण तहत स्वीकृत की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...