नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु मतदान केन्द्रों का युक्त युक्तीकरण आज 10 दिसम्बर तक खुलेगा

  नगरीय निकाय एवं पंचायतों के मतदान केन्द्रों का युक्त युक्तीकरण का कार्य आयोग ने 6 दिसम्बर रात्रि 12 बजे तक पूर्ण किये जाने के लिये खोला था, किन्तु जिलों से लगातार मांग आने के कारण सोफ्टवेयर को कुछ समय और खोलने का अनुरोध किया गया था। अनुरोध के तहत आयोग द्वारा निर्णय लिया कि नगरीय निकाय एवं पंचायतों में मतदान केन्द्रों के युक्त युक्तीकरण हेतु सॉफ्टवेयर को 10 दिसम्बर को रात्रि 12 बजे तक खोले जाने की अवधि बढ़ाई गई है। जो भी नगरीय निकाय या पंचायत युक्त युक्तीकरण का कार्य करना चाहते है वे 10 दिसम्बर रात्रि 12 बजे तक पूर्ण कर लिया जावें। अब आगे इस प्रकार की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जायेगी। निर्धारित दिनांक तक युक्त युक्तीकरण नहीं होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरदायी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...