मानसिक रोग पागल पन नहीं है, यह भी अन्य रोग की तरह एक बीमारी है - सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता

 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि मानसिक रोग पागल पन नहीं है। यह भी अन्य रोग की तरह एक बीमारी है। जिसका उपचार मनोचिकित्सकों द्वारा ईलाज कराने पर ठीक हो जाता है और सामान्य व्यक्ति की तरह कार्य कर सकता है। इस बीमारी के लक्षण- नींद न आना, चिडचिडापन, घबराहट होना, किसी भी कार्य में रूचि न होना, व्यवहार में बदलाव आना आदि मानसिक रोग में पाये जाते है। वे सामान्य तौर पर भी होते है। यह जब वे जीवन में बाधा डालने लगे तब इन्हें बीमारी माना जाता है। जिसक उपचार जितनी जल्दी हो सके, मनोचिकित्सक द्वारा उपचार प्रारंभ कर देने में मरीज और परिवार को सहायक होता है। इसका ईलाज स्वास्थ्य संस्था पर चिकित्सक के परामर्श अनुसार लिया जा सकता है। डॉ. गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ईलाज अवश्य करायें, जिससे इस रोग से आराम मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

·        ग्वालियर हाई कोर्ट के जूरिस्डिक्शन क्षेत्रांतर्गत कार्य करेगा लीगल एड क्लिनिक ·        गरीबों , लाचारों को मिल सकेगी मुफ्त कानू...