मुरैना जिले में खरीफ विपणन 2020-21 में बाजरे उपार्जन हेतु 55 केन्द्र स्थापित किये है। उपार्जन केन्द्रों पर सीमावर्ती राज्यों से अवैध रोकथाम को रोकने के लिये राजस्थान बोर्ड अल्लावेली चौकी पर 24 घंटे टीम तैनात की गई है। जिसमें प्रातः 6 से 2 बजे तक सहायक आयुक्त वाण्ज्यिकर श्री प्रवीण प्रजापति, श्री रमेश सिंह तोमर, पटवारी श्री सुरेश प्रताप राठौर, श्री उदयभान सिंह को तैनात किया गया है। दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री अजय प्रताप सिंह, श्री सुरेश यादव, श्री पटवारी श्री मनीष शर्मा, श्री सुनील जाटव तैनात रहेंगे। इसी प्रकार रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तकनीकी अधिकारी कृषि विभाग श्री हरवेन्द्र सिंह, श्री ओपी आर्य, पटवारी श्री संदीप कुमार और लोकेन्द्र राठौर को तैनात किया है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर अल्लावेली चौकी पर उपस्थित होकर धौलपुर राजस्थान से मुरैना की ओर आने वाले बाजरे से भरे वाहनों की सघन चैकिंग करेंगे। अवैध परिवहन को पुलिस बल की सहायता से रोकेंगे।
जिन किसानों का एसएमएस निकल गया है और फसल नहीं बेच पाये है उन्हें द्वारा एसएमएस 21 नवम्बर के बाद प्राप्त होंगे।जिला खाद्य नियंत्रिक अधिकारी श्री भीकम सिंह तोमर ने बताया कि किसान चिन्तित न हो। जिन किसानों को पहले एसएमएस प्राप्त हुये है वो किसान किन्हीं कारण बस अपनी बाजरे की उपज नहीं बेच पाये है उन किसानों के लिये भोपाल से सैकेण्ड एसएमएस 21 नवम्बर के बाद प्राप्त होंगे। उन्होेंने बताया कि जिन किसानों ने अपनी उपज बेच दी है और उनके बिल नहीं बन पाये है, उन किसानों के सैकेण्ड एसएमएस प्राप्त होने पर उनके बिल बन जायेंगे। किसान चिन्तित न हों। 21 नवम्बर के बाद दोबारा एसएमएस प्राप्त होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें